सीमा सुरक्षा बल ने अपने 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से दिया प्रकृति के महत्व एवं संरक्षण का संदेश
पौधारोपण कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के लगभग 125 अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। अंत में उप महानिरीक्षक श्री रमेश कुमार ने सीमा सुरक्षा बल के 60वें स्थापना दिवस पर सभी उपस्थित कार्मिकों को बीएसएफ स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
दुर्ग /भिलाई
आराध्या टाइम्स डेस्क / भिलाई को सीमा सुरक्षा बल ने अपना 60वॉ स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर सामरिक मुख्यालय (विशेष संक्रिया) छत्तीसगढ, भिलाई ने रिसाली कार्यालय परिसर मे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और जवानो ने पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण किया। इस दौरान 380 फलदार एवं छायादार पौधे लगाये गये।
इस अवसर पर श्री रमेश कुमार, उप महानिरीक्षक, सामरिक मुख्यालय (विशेष संक्रिया) छत्तीसगढ, भिलाई ने बताया कि 01 दिसंबर 1965 को सीमा सुरक्षा बल का गठन किया गया और आज सीमा सुरक्षा बल अपना 60वॉ स्थापना दिवस मना रहा है। सीमा सुरक्षा बल जहाँ एक ओर देश की सीमाओं पर और आंतरिक सुरक्षा में तैनात है वही दूसरी और पर्यावरण के प्रति भी प्रतिबद्ध है।
उप महानिरीक्षक महोदय ने आगे बताया कि नियमित पौधारोपण करके ही पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है। धरती पर जीवन बनाए रखने के लिए हमें पर्यावरण की वास्तविकता को बनाए रखना होगा। हम सभी को इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए।
पौधारोपण कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के लगभग 125 अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।
अंत में उप महानिरीक्षक श्री रमेश कुमार ने सीमा सुरक्षा बल के 60वें स्थापना दिवस पर सभी उपस्थित कार्मिकों को बीएसएफ स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।